कांवरियों से भरी ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, तमाम कांवरिया घायलमैगलगंज-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 28, 2019
- 1 min read
कांवरियों से भरी ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, तमाम कांवरिया घायल

आकाश शुक्ला मैगलगंज-खीरी। मैगलगंज थाना क्षेत्र के जमुनिया कढिले गांव से कांवरियों का जत्था दिन के 3 बजे रवाना हुआ, कुछ किलोमीटर दूर ही पहुंचकर चपरतला क्षेत्र स्थित गोमती नदी पुल के पास ट्राली खड़ी कर कांवरिया सुस्ताने ही रहे थे कि सीतापुर से शाहजहांपुर की ओर जा रहे हैं एक तेज रफ्तार ट्रक की साइड ट्राली से टकरा जाने के चलते आधा दर्जन कांवरिया घायल हो गए। गलीमत रही जैसे तैसे ट्रैक्टर चालक की होशियारी के चलते ट्रॉली पलटने से बच गई अन्यथा किसी बड़ी अनहोनी होने से कोई नहीं बचा सकता था। सूचना पर थाना मैगलगंज की समस्त चौकियों व डायल 100 समेत भारी भरकम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी और घायल कांवरियों को उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पसगवां भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक एक कांवरिया की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों की सूची - रवि पुत्र रामपाल उम्र 14 वर्ष, ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप 32 वर्ष,मोहित पुत्र ओमप्रकाश 12 वर्ष, नरेंद्र सिंह पुत्र डिल्ली सिंह 35 वर्ष, पिंकू पुत्र रामकुमार 12 वर्ष, पवन सिंह पुत्र भुवनेश्वर 32 वर्ष। जिनमें से रवि पुत्र रामलाल की हालत गंभीर बनी हुई है।




Comments