शव रखकर रामलीला चौराहा जाम करने वाले लोगों पर एफ आई आर दर्जपुलिस ने पांच नामजद और 150 अज्ञात
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 27, 2019
- 2 min read
शव रखकर रामलीला चौराहा जाम करने वाले लोगों पर एफ आई आर दर्ज पुलिस ने पांच नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

आशाराम सैनी/उमेश श्रीवास्तव मोहम्मदी,खीरी।कल जिला शाहजहांपुर के निवासियों ने रामलीला गेट पर शव को रख कर जाम लगा दिया था जिससे बहुत दूर तक यातायात प्रभावित हुआ और अफरा तफरी का महौल पैदा किया जिसको देखते हुए पुलिस ने पांच नामजद सहित 100 से 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सड़क जाम से लेकर अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है वही मृतक की पत्नी मुन्नी देवी की तहरीर पर अपने पति की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी 5 लोगों पर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है,प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शाहजहांपुर के थाना सिधौली के ग्राम बाबरा निवासी ग्रामीणों ने मृत व्यक्ति का शव रामलीला चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया ग्रामीणों की मांग थी कि मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम गुरेला में इस व्यक्ति को जमकर पीटा गया था जिसके इलाज के दौरान मृत्यु हो गई,मृतक कमलेश की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि मेरे बेटा रवि मोहम्मदी के ग्राम गुरेला में शादी हुई थी रवि के ससुराल वालों ने उन लोगों पर दहेज एक्ट का मुकदमा कर रखा है रवि का एक बच्चा है जो उसकी पत्नी के ही पास है उसी को लेकर विवाद था ,जिसकी पचायत मोहम्मदी मे हुई थी , मेरा पति कमलेश यहां रवि की पत्नी को गुजारे की रकम देने अपने पुत्र की ससुराल 27जून को आया था मोहम्मदी के ब्रह्म देव आश्रम से रवि के ससुरारी के रामेश्वर,राकेश ,बिकास सहित पाच लोगो ने मेरे पति को पकड़ ले गए तथा जमकर मारपीट की और इलाज के दौरान मेरे पति की मृत्यु हो गयी जिसमे पुलिस ने पाच लोगो के विरुद्ध समूह बनाकर मारपीट तथा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है वही पुलिस ने कस्बा इंचार्ज कपेंद्र सिंह की तहरीर पर शेर सिंह,राजेंद्र,अभिषेक,राजीव राठौर सहित 5 को नामजद करते हुए 100 से 150 व्यक्तियों के खिलाफ रोड जाम करना ,अराजकता फैलाना , सहित अनेकों धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है पुलिस के तहरीर में बताया शाहजहांपुर के मूल निवासी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें रामलीला गेट पर शव को रख कर जाम लगा दिया इन लोगों से पुलिस ने अनेकों बार जाम खोलने का अनुरोध किया इन लोगों के माध्यम से लगे जाम में लंबी दूरी तक शाहजहांपुर गोला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया,जाम लगाने ट्रैक्टर ट्राली से आए थे जिन्होंने रामलीला चौराहे पर जाम लगा दिया जाम लगाने वालों के पास लाठी डंडे भी थे तथा नारेबाजी करने लगे और पत्थरबाजी कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जिसमें अफरा-तफरी का माहौल नगर में पैदा हो गया जाम में इलाज के दौरान एंबुलेंस मे जा रही मरीजों,बसों पर जा रहे बडी सखया मे मुसाफिरो सहित अन्य लोग लम्बी लगे में फंस गए परंतु लोगों से अनुरोध करने के उपरांत भी इन लोगों ने जाम नहीं खोला इस कारण हल्का बल प्रयोग करके जाम को पुलिस द्वारा खुलवाया गया तथा जाम लगाने वालो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना अधिकारी को सौंपी गई है,मृतक का अंतिम संस्कार उसके गांव बबरा थाना सिधौली जिला शाहजहांपुर में परिवार वालों के माध्यम से कर दिया गया है,पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाऐगी।




Comments