मोटरसाइकिल सवार अनिल कुमार गौतम को पिकअप ने मारी पीछे से ठोकर सवार की मौत हो गई।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 26, 2019
- 2 min read
*मोटरसाइकिल सवार अनिल कुमार गौतम को पिकअप ने मारी पीछे से ठोकर, गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार गौतम को लखनऊ ले जाते समय हुई मौत, मौत की खबर पाते ही घर में मचा कोहराम*

✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट कैलाश नाथ राना* जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसरी मजरा मदारपुर के निवासी अनिल कुमार उर्फ नन्कू उम्र 35 वर्ष पिता स्वर्गीय मैकू लाल गौतम जानकारी मिली कि कल दिन गुरूवार समय 12 बजे के आस पास अनिल कुमार गौतम मोटरसाइकिल के द्वारा कैसरगंज की ओर से आ रहें थे।कि कोनारी बंगला के पास पिकअप वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, तत्काल इसकी जानकारी परिवार के लोगों को फोन के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज संजय कुमार सिंह ने बताया परिवार के लोगों द्वारा कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया डॉ वीके सिंह ने इलाज शुरू किया लेकिन स्थित गंभीर होने के कारण तत्काल लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।

लखनऊ पहुंचने से पूर्व बाराबंकी से आगे गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया उनके बड़े भाई मलूक राज गौतम ने बताया कि मृतक अनिल कुमार की शादी 10 वर्ष पूर्व बिसैधा ग्राम पंचायत में किसी किसान परिवार में हुआ था लेकिन दो साल के बाद ही उन्होंने पत्नी को छोड़ दिया था।

परिवार में वह अकेले थे अब परिवार में केवल भाई भाभी भतीजे ही मौजूद हैं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। लाश पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेजा गया है आज शुक्रवार 2:00 बजे तक लाश गांव पहुंचने की उम्मीद। यह जानकारी गांव के ही समाजसेवी अशोक मिश्रा "छोटे अन्ना" ने दी




Comments