भगवा रंग में रंगे नंदवल बाजार,महंत जागेश्वर पुरी काँवरिया समिति नंदवल की ग्यारहवीं पद यात्रा 28 को।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 26, 2019
- 2 min read
*भगवा रंग में रंगे नंदवल बाजार,महंत जागेश्वर पुरी काँवरिया समिति नंदवल की ग्यारहवीं पद यात्रा 28 को।* *नंदवल से लोधेश्वर , महादेवा के लिये 28 को सुबह 10 बजे करेंगे प्रस्थान*

*हजारों की संख्या में रहते हैं काँवरिया* *प्रशासन ने कसी कमर , रास्तों की साफ ,सफाई,व सुरक्षा को लेकर दिये कड़े निर्देश* ✍✍📖📖⚖⚖ *रिपोर्ट -कैलाश नाथ राना* फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नंदवल गांव से लोधेश्वर महादेव, महादेवा के लिये महंत जागेश्वर पुरी काँवरिया समिति की ग्यारहवीं पद यात्रा का आयोजन 28 ता0 दिन रविवार सुबह 10 बजे गुरु द्वारा से प्रस्थान करेगी।जिसके लिये तैयारियां जोरों पर है। कावरिया संघ के अध्यक्ष प्रेम चन्द पटेल ने बताया कि इस बार कावरियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।जिसके लिये तैयारियां शुरू हो गई है। बाबा के यहां गुरु द्वारे पर जहां से काँवरिया तालाब से जल भरते हैं, वहां साफ सफाई का काम शुरू हो गया है। महामंत्री सिध्देश्वर वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार है तो लाजिम है प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष बौंडी ने आकर रास्ते पर जल भराव , अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश दिये, कावरियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरे रास्ते का स्थलीय निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिए।बाजारों में कावंर बनाने का सामान भगवा रंग के वस्त्र खरीददारी की धूम मची है।

व्यापारी सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि कांवर यात्रा में जाने वाली महिलाएं पुरुष व बच्चों की संख्या अधिक होती है जिससे मेरी भगवा रंग के कपड़े व कंवर यात्रा में सजाने वाले सारे आइटम वजूद रहते हैं जिससे मेरी सेल अच्छी होती है यहां के लोगों में कंवर यात्रा में जाने की काफी जोश देखने को मिलता है।




Comments