इलाहाबाद बैंक पर लगा आरोप, किसान के नाम चढ़ा कर्जऔरंगाबाद-खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 25, 2019
- 2 min read
इलाहाबाद बैंक पर लगा आरोप, किसान के नाम चढ़ा कर्ज

आकाश शुक्ला औरंगाबाद-खीरी।एक कहावत है गोलमाल है भाई सब गोलमाल है कि कहावत चरितार्थ करते हुए इलाहाबाद बैंक मैगलगंज पर कोई न कोई आरोप-प्रत्यारोप लगते ही रहते हैं, अभी 78000 का मामला शांत नहीं हुआ था कि पटियाला पंजाब के एक किसान ने अपने जमीन पर 481000 का फर्जी लोन होने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। जांच को पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्राहकों की समस्याएं सुनी और जल्दी निस्तारित करने को कहा। कस्बा मैगलगंज स्थित इलाहाबाद बैंक पर बीते दिन मैगलगंज कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी ने 78000 के जमा पर्ची के खाते में जमा न होने के बाद खाता स्वामी ने बैंक में हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद आनन-फानन में बैंक कर्मचारियों ने खाते में पैसे तो जमा कर दिए लेकिन बैंक के ही एक कर्मचारी ने व्यापारी व अन्य लोगों के साथ अभद्रता भी की। मामला भी शांत नहीं हुआ था कि पटियाला पंजाब के एक सरदार भोला सिंह पुत्र जीता ने बैंक पर नया आरोप लगाते हुए कहा कि उसके सात एकड़ जमीन अब्बास पुर गांव में स्थित है जिस पर लोन के लिए उसने बैंक में सन 2016 में आवेदन किया था कागजों की पूर्ण होने के बाद बैंक मैनेजर के द्वारा उसका खाता नहीं खोला गया था, जिसके चलते हैं उसके लोन की पूरी सारी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। लेकिन किसान ने आरोप लगाया कि दिनांक 14 जून 2017 को बैंक कर्मी के द्वारा उसके जमीन पर फर्जी तरीके से लोन निकाल लिया गया।किसान ने बताया कि उसकी जानकारी उसको तब हुई जब वह किसी कारण से अपनी जमीन पर बारहसाला निकलवाने गया, तो उस पर लोन चढ़ा देख, वह हक्का-बक्का रह गया जिसको लेकर वह बैंक में कई बार चक्कर लगा चुका है लेकिन बैंक कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब देना मुनासिब नहीं समझते हैं। मामले के तूल पकड़ते ही क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार सिंह बैंक शाखा पहुंचे और मामलों का संज्ञान लेकर जांच करने को कहा।व्यापारियों ने लगाया बैंक कर्मचारी पर अभद्रता का आरोप - इन मामलों को लेकर कस्बे के व्यापारी बैंक में भारती पहुंचे जिस पर बैंक के कर्मचारियों के द्वारा व्यापारियों के साथ अभद्रता पूर्ण वह अनैतिकता पर किया गया जिसको लेकर व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है।




Comments