जिला पंचायत सदस्य ने कांवडियो के रास्ते को बनाया सुगमगोला गोकर्ण नाथ-खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 25, 2019
- 1 min read
जिला पंचायत सदस्य ने कांवडियो के रास्ते को बनाया सुगम

पंकज शुक्ला गोला गोकर्ण नाथ-खीरी।सावन में भोले बाबा पर जलार्पण करने के लिए कांवरियों का अनवरत आने का सिलसिला जारी है। माहव्यापी कांवर पैदल यात्रा के दौरान आ रही परेशानी पर मरहम लगाने के लिए जिला पंचायत सदस्य महेश चंद्र कनौजिया पैदल यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में चलने वाले कांवरियों की सेवा करने में लगे रहे। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर रजागंज कस्बे में रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिनमे बरसात का पानी भरा होने से पैदल चल रहे कावरिया व बाइक सवार आदि लोगो को यह गड्ढे दिखाई नही दे रहे है हादसा न हो इसलिए गड्ढो में गिट्टी मौरंग व सीमेंट से अपने आप महेश चंद्र कनौजिया ने ईन गड्ढो को भरवाया जिससे कोई हादसा न हो।




Comments