जिला अस्पताल के सामने खुलेआम बिक रहे मानक विहीन मिलावटी खाद्य पदार्थ
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 25, 2019
- 1 min read
जिला अस्पताल के सामने खुलेआम बिक रहे मानक विहीन मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों को ठेले पर परोसी जा रही बीमारिया

दिलीप त्रिपाठी/नूरूद्दीन लखीमपुर-खीरी।सूबे के सी एम साहब जहां मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर सख्त हैं की किसी भी हाल में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए पर लखीमपुर खीरी में सम्बंधित विभाग की उदासीनता के चलते जिला अस्पताल के सामने लोगों को खुलेआम ठेले पर मिलावटी खाद्य पदार्थ के रूप में बीमारियों को परोसा जा रहा है मामले के सम्बंध में कोई शिकायत भी करता है तो उक्त दुकानदार मारपीट पर आमादा हो जाते हैं वहीं उक्त दुकानदार धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं और यह नजारा जिला पूर्ति अधिकारी महोदय की नजरों के सामने होता है पर उसके बावजूद भी घरेलू सिलेंडर के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नही लगाया जा रहा है वहीं ठेले वाले प्रतिबंधित पॉलीथिन व कचरे को खुले में डाल कर पर्यावरण को भी चूना लगा रहे हैं।उक्त दबंग दुकानदार ऐलानिया कहता है की उसका कोई कुछ नही बिगाड पायेगा क्योंकि सम्बंधित विभाग को उसका पैसा जाता है।

वर्जन- इस सम्बंध में जिला फ़ूड इंस्पेक्टर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है इसे दिखवा रहा हूँ यदि दोषी पाया गया उक्त दुकानदारों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।




Comments