विद्यालय की बाऊन्ड्री बाल ढहीगोला गोकर्ण नाथ-खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 25, 2019
- 1 min read
विद्यालय की बाऊन्ड्री बाल ढही

पंकज शुक्ला गोला गोकर्ण नाथ-खीरी।विगत दिनों भारी बारिश के चलते विद्यालय की बाऊन्ड्री बाल भरभरा कर गिर गई। तहसील गोला क्षेत्र के गांव बघमरा मे जयराम सिंह ईन्टर कालेज संचालित है ।जहां पर कक्षा छः से ईन्टर की कक्षाएं चलती हैं।जहा पिछले दिनों से रुक रुक कर हो रही तेज़ वारिश के चलते 24 व 25 जुलाई की रात मे बाऊन्ड्री बाल अचानक भर भरा कर गिर गई।जिसमें किसी के हता हत होने की खबर नहीं है ।विद्यालय के प्राचार्य अतुल कुमार सिह ने मौक़ा मुआयना कर कालेज के प्रबंधक मुनेन्द्र पाल सिंह को लिखित मे पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अति शीघ्र ही विद्यालय की बाऊन्ड्री बाल का निर्माण कराये।




Comments