top of page
© Copyright

चोरी की दो मोटर साइकिलों सहित तीन पकड़ेलखीमपुर-खीरी

चोरी की दो मोटर साइकिलों सहित तीन पकड़े

ree

कुलदीप सिंह/अजय पाल चौधरी लखीमपुर-खीरी।थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी ने रात्रि गश्त के दौरान चोरी की दो मोटर साइकिल सहित तीन लोगों को पकड़ लिया, जिनके पास से चोरी के लैपटॉप भी बरामद हुए।बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने खुलासा किया कि थाना मितौली के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी अपने हमराह यों के साथ रात्रि गश्त और संदिग्ध वाहनों की तलाशी हेतु अपने थाने की गाड़ी मितौली थाने से निकले। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कि दो अपाचे मोटरसाइकिलो पर सवार 4,5 बदमाश बड़ा गांव की तरफ से आ रहे हैं।जो किसी घटना करने की फिराक में है इस सूचना पर मैं अपने हमराहियो के साथ बड़ागांव चौराहे पर चेकिंग करने लगा। काफी देर चेकिंग के बाद हम पुलिस वाले सिमराया तिराहे की तरफ बढ़ कर चेकिंग कर रहे थे तभी सिमराया की तरफ से दो मोटर साइकिल आती दिखाई पड़ी।जिनको टॉर्च की रोशनी से रुकने का संकेत किया गया।

ree

मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने थोड़ी दूर पर मोटरसाइकिल रोकी और चिल्लाए पुलिस वाले हैं गोली मार दो।पुलिस ने अपने को बचाते हुए बदमाशों की घेराबंदी की अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर भी किए। मौके से पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ लिया और 2 बदमाश भाग खड़े हुए।गन्ने की फसल और अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से 2 लोग फरार हो गए।पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने दो गाड़ी अपाचे बिना नंबर की, दो तमंचा 315 बोर,दो खोखा 315 बोर,दो 315 बोर के जिंदा कारतूस एक चाकू और 2 एलसीडी बरामद की।पूछताछ पर इन लोगों ने अपना नाम अमित राठौर पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी सुआभोज गंगापुर थाना मैलानी दूसरा बदमाश जिसने अपना नाम इरफान पुत्र इसहाक निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर कस्बा व थाना गोला और तीसरे बदमाश ने अपना नाम अफरोज पुत्र अल्ताफ निवासी मोहल्ला मुन्नू गंज कस्बा और थाना गोला बताया।इन वाहन चोरों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मितौली अमित कुमार सैनी उपनिरीक्षक अनिल कुमार राजपूत,कांस्टेबल अरविंद कुमार, कॉन्स्टेबल निलेश,कॉन्स्टेबल जयप्रकाश,कॉन्स्टेबल सागर शर्मा और कांस्टेबल ने इन शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। एडिशनल एसपी ने इन शातिर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5000 रूपये नगद इनाम देने की घोषणा भी की।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page