top of page
© Copyright

aks

पत्रकार समेत परिजन आरोपित प्रकरण गंभीर

ree

जलालाबाद : मिरगावा में महिला की दबंगई से ग्रामीण परेशान है।महिला पुलिस का भय दिखाकर लोगों का आर्थिक शोषण कर रही है।ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से महिला के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग है। कोतवाली गुरसहायगंज के गांव मिरगावां निवासी देव कुमारी पत्नी स्वर्गीय लखमी चन्द्र पाठक के आतंक से ग्राम वासी पीड़ित हैं।देव कुमारी ने ग्रामीणों से वसूली करने को लेकर नया तरीका ईजाद कर रखा है।महिला द्वारा कोतवाली से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को प्रार्थना पत्र देकर धन उगाही कर रही है।ग्रामीण सरप्पा पुत्र,स्व.जुम्मन खान,कमरुल पुत्र मैकू,मजन्ने पुत्र बुद्धा खान ने बताया कि देव कुमारी महिला होने का फायदा उठाकर ग्रामीणों को परेशान करती है।इसी तरह का एक प्रार्थनापत्र कोतवाली गुरसहायगंज में दिया गया था जिसकी जांच चौकी प्रभारी मझपूर्वा को सौंपी गई।प्रभारी मझपूर्वा ने घटना की जांच कर ट्रैक्टर से विना किराया दिलाये ही मक्का मंडी में राम शंकर आढ़ती के यहां भिजवा दी।मक्का की विक्री के बाद महिला द्वारा सरप्पा पुत्र जुम्मन आदि सहित पत्रकार मुन्नालाल तिवारी पुत्र स्वर्गीय श्री मुंशी लाल तिवारी, पत्रकार अभिजीत तिवारी(आलोक) को भी मन माफिक समाचार प्रकाशित न करने पर मीडिया कर्मियों के विरुद्ध अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया इतना ही नही सन्तोष कुमार जो बर्तमान में शारीरिक रुप से विकलांग और देव कुमारी का सगा दामाद है ,को भी मुन्नालाल तिवारी का पुत्र होने के कारण नामित कर दिया।इस सम्वन्ध में सभी को क्षेत्राधिकारी कन्नौज के यहां स्पष्टीकरण हेतु तलब किया गया। 20 जुलाई 2019 को सभी लोगो ने कार्यालय क्षेत्राधिकारी कन्नौज पहुँच कर महिला द्वारा किए जाने वाले आर्थिक व मानसिक शोषण से बचाने की फरियाद की। इससे पूर्व भी उक्त महिला कई फर्जी मुकदमे लगवा चुकी है।महिला लगभग 13 वीघा बढ़िया खेत की मालकिन है। विधवा होने व गरीबी का ढोंग बनाकर धन उगाही इसका धंधा है। ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों से सभी ने महिला की गुप्त रूप से जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page