फूल तोड़ने गए नाबालिक के ऊपर मौलान ने किया कातिलाना हमलापलिया कलां-खीरी।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 24, 2019
- 1 min read
फूल तोड़ने गए नाबालिक के ऊपर मौलान ने किया कातिलाना हमला

राहुल गुप्ता

पलिया कलां-खीरी।थाना कोतवाली पलिया कला क्षेत्र के ग्राम बड़ा गांव अतरिया के दो समुदायों के बीच कुछ आपसी विवाद होने के कारण मुस्लिम समुदाय के नसीम उल्लाह पुत्र मसीउल्लाह ने अपने गांव के नेहाल पुत्र कृष्ण उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम बड़ा गांव अतरिया को फुल तोड़ने के अपराध में नसीम उल्लाह ने नाबालिक लड़का नेहाल को बेरहमी से किसी कठोर बांस की लाठी या राड से पीठ पर गम्भीर तरीके से पीट दिया यही नहीं नसीम उल्लाह ने नाबालिक लड़कें का हाथ पैर बांध कर बेरहमी से पीट दिया नाबालिक लड़का नेहाल ने अपने परिजनों के साथ थाना कोतवाली पलिया कला पहुंचकर मुकद्दमा धारा 342,506,223,504 दर्ज कराया पलिया पुलिस ने अपनी चौकसी में नसीम उल्लाह को गिरफ्तार कर उक्त मामले में कानूनी कार्यवाही करने में जुटी।




Comments