बालिकाओं को दिए गए सुरक्षा के टिप्सजंगबहादुरगंज-खीरी महिला सशक्तिकरण मिशन
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 24, 2019
- 1 min read
बालिकाओं को दिए गए सुरक्षा के टिप्स

अजय द्विवेदी जंगबहादुरगंज-खीरी।महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत ग्राम जसमणी के अमर निशा इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजन कर बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।साथ ही महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों और उनकी सुविधाओ को लेकर भी जानकारी दी गई। जिस मोके पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने भी बच्चों को आत्मरक्षा में मन्त्र बताए और कहा कि अब किसी से डरने कि कोई जरूरत नही है सरकार इलने इतनी सारी सुबिधाये दी है इनका लाभ उठाएं और कोई भी अगर परेसान करता है या बहला फुसलाने का प्रयास करता है ।

तो तुरंत घर मे या स्कूल में बातये ।और अगर आपके पास मोबाइल है तो 1090 पर कॉल करे पुलिस तुरंत मोके पर पहुचकर आपकी सहायता करेगी।पसगवां पुलिस के तत्वावधान में आयोजित गोष्ठी में कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि महिलाएं और बालिकाएं अन्याय और उत्पीड़न का डटकर मुकाबला करे, पुलिस को सूचना करे।बालिकाएं घटनाओं को अपने अभिभावकों को जरूर अवगत कराये।महिला आरक्षी कोमल चौधरी ने हेल्पलाइन 1090 के विषय में जानकारी दी।।इस दौरान तमाम शिक्षक और एन्टी रोमियो के दरोगा ओमप्रकाश तथा भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।




Comments