जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटनमोहम्मदी खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 24, 2019
- 1 min read
जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर किया डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन

आशाराम सैनी मोहम्मदी खीरी।वर्तमान विधायक व बी जे पी जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने ओम डेन्टल अस्पताल (बाजार गंज अस्तल मन्दिर)में पहुँच कर फीता काट कर उद्घाटन किया उसके बाद मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की साथ मे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सन्दीप महरोत्रा नगर पंचायत बरवर की अध्यक्ष नसरीन बानो, अतुल रस्तोगी ,लाल बहादुर वर्मा, यस कुमार वर्मा ,गोपाल रस्तोगी राज नरायन मिश्रा तथा क्लीनिक के प्रबंधक रामजी रस्तोगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




Comments