एक करोड़ की कोकीन के साथ चार गिरफ्तार
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 24, 2019
- 1 min read
1 करोड़ की कोकीन के साथ चार गिरफ्तार

सोनू पान्डेय/चमन सिंह राणा लखीमपुर-खीरी।निघासन कोतवाली पुलिस ने तस्करों द्वारा नेपाल से भारत आ रही एक करोड़ की कोकीन सहित चार लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार निघासन कोतवाली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला अपने हमराही सत्य प्रकाश यादव नरेंद्र प्रताप उपनिरीक्षक राहुल सिंह कांस्टेबल मृत्युंजय पांडे कांस्टेबल कुलदीप तथा क्राइम ब्रांच के शराफत अली सहित वाहन चेकिंग में लगे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर दीपक शुक्ला अपने हमराहियों सहित लूनियन पुरवा तिराहे पर पहुंचे सामने से आ रही ब्रेजा मारुति गाड़ी को रोका तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उनके पास से लगभग साढे 600 ग्राम कोकीन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए तथा दो अवैध असलहे 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 315 बोर और 10 सो ₹50 नगद मिले।गहनता से पूछताछ कर उन्होंने बताया कि हम लोग अवैध धन उपार्जन करने के लिए यह काम करते हैं।पकड़े गए लोगों में मोहम्मद मियां पुत्र लड्डन उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी देवी स्थान थाना मोहम्मदी जिला खीरी,लवी का पुत्र यासीन निवासी अंगद पुर थाना मैलानी इलियास पुत्र नबी उल्लाह खान निवासी ग्राम बुधवारा थाना गोला अफसर अली पुत्र मुस्तफा अली निवासी राजेंद्र नगर थाना गोला को एक करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा गया। अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में निघासन कोतवाली के कोतवाल दीपक शुक्ला निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव स्वाग टीम प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह उप निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक सर्वेश पाल कांस्टेबल मृत्युंजय पांडे कांस्टेबल रवि पाठक कांस्टेबल अजीत सिंह शराफत अली कांस्टेबल योगेश तोमर कांस्टेबल पुनीत राय शामिल रहे।




Comments