गरीबो का निबाला छीन रहे सिकटारा ग्राम प्रधानजंगबहादुरगंज-खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 23, 2019
- 2 min read
गरीबो का निबाला छीन रहे सिकटारा ग्राम प्रधान

अजय द्विवेदी जंगबहादुरगंज-खीरी।शासन के लाख प्रयास के बाबजूद गरीबों को उनका हक़ नहीं मिल पा रहा है। लखीमपुर खीरी जनपद के तहसील मोहम्दी , के पसगवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटारा के ग्राम प्रधान पर गांव के ही ग्रामीणों ने आवासों का पैसा व जमीनी पट्टा करने का झांसा देकर नकद पैसा हडपने का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र उप पुलिस अधीक्षक मोहम्मदी को दिया। उप पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पसगवां कोतवाली पुलिस ने प्रधान के विरूद्ध धारा 406-506 मे मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। बताते चलें कि पीडित मुन्ना लाल पुत्र कालिका,नन्ही देवी पत्नी छोटे लाल, रामदास पुत्र छोटे निवासी गण ग्राम सिकटारा ने।दिये गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि हम पार्थीगणो को शासन द्वारा दिये गए आवासों का पैसा व जमीनी पट्टा करने का झांसा देकर पैसा हडप लिया है। पीडित ने लिखा है कि शासन द्वारा वर्ष 2010 शासन द्वारा इन्दिरा आवास दिये गए थे।जिनकी पहली किस्त 33000 ( तेतीस हजार ) रुपये प्रति आवास के हिसाब से दोनों आवासों का कुल 66000 ( छाछठ हजार ) रुपये आया था जिसे प्रधान बृजकिशोर व उनके बेटे सचेन्द यादव ने हम प्रार्थी गणों को बैंक लेजाकर उपरोक्त ( 66000) हजार रुपए निकलवा कर ले लिया।और अपने हिसाब से आवास बनवाऊंगा यह कह दिया।इसी प्रकार सिकटारा गांव के ही रामदास पुत्र छोटे से जमीन का पट्टा करादेगें झासा देकर 13000 (तेरह हजार रुपये) ले लिया और जमीन का पट्टा भी नहीं किया।बात कहने पर लगातार वादा करते रहे परंतु आज तक न्याय नहीं किया।जिससे गरीब आज जस का तस बना हुआ है। पसगवां कोतवाली पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




Comments