रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया सफाई जागरूकता अभियानमैलानी-खीरी
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 23, 2019
- 1 min read
रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया सफाई जागरूकता अभियान

संजय शर्मा/नित्यानंद बाजपेयी मैलानी-खीरी।मैलानी रेलवे सुरक्षा बल ने मैलानी जंक्शन की अनमैंड क्रॉसिंग पर लोगों को लाइन पर गंदगी न करने एवं लाइन पार करते समय रेलवे के नियमों की अनदेखी न करने के विषय में जन जागरूक अभियान चलाकर रेलवे लाइन के आसपास के रहने वाले लोगों को जागरूक किया।

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मैलानी जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उपनिरीक्षक रणजीत कुमार,अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 155 बी वन के गेट मैन मोलहू प्रसाद व गेट संख्या 151 सी के चौकीदार अफरोज के साथ अनमैंड क्रॉसिंग से गुजरने वाले एवं रेलवे लाइन के पास रहने वाले लोगो को जन जागरूक अभियान के तहत जागरूक किया एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से रेलवे लाइन के किनारे गंदगी न फैलाने एवं अनमैंड गेटो पर रेलवे लाइन पार करते समय रेलवे के नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया।




Comments