इलाहाबाद बैंक जरवल के कर्मचारी, खाता धारको को बनाते हैं उल्लू प्रतिदिन सरवर जाने का करते हैं।
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 16, 2019
- 1 min read
इलाहाबाद बैंक जरवल के कर्मचारी, खाता धारको को बनाते हैं उल्लू प्रतिदिन सरवर जाने का करते हैं बहाना

रिपोर्ट - कैलाश नाथ राना आपका साथ न्यूज़ ब्यूरो चीफ बहराइच जरवल:- आए दिन इलाहाबाद बैंक शाखा जरवल के अंतर्गत सरवर खराब होने की सूचना प्राप्त होती है वहीं पर अनेकों खाताधारकों को अनेकों प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है जनपद बहराइच के जरवल कस्बा में इलाहाबाद बैंक है जहां प्रतिदिन खाताधारकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है वहां के कर्मचारी हमेशा सरवर ना होने का बहाना करते हैं खाताधारकों को घंटों लाइन में लगना पड़ता है इलाहाबाद बैंक इकलौता बैंक है।इस कारण इसमें भीड़ अधिक होती है, और कोई पैसे जमा करने या निकालने का रास्ता नहीं है जरवल कस्बा के व्यापारी व क्षेत्रवासियों में काफी रोष है। हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने प्रशासन से मांग की है जरवल कस्बा पंजाब नेशनल बैंक खुलवाया जाए ताकि जरवल कस्बा के आसपास की जनता को इस समस्या से राहत मिल सके।




Comments