बाइक व डंपर की टक्कर में चार की मौत पति पत्नी सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत।हरदोई--संडीला क्षेत्र
- aapkasaathhelplinefoundation

- Jul 16, 2019
- 1 min read
बाइक व डंपर की टक्कर में चार की मौत पति पत्नी सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौत।

हरदोई--संडीला क्षेत्र के सेंट थेरेसा बाईपास के नज़्जु खां रेलवे फाटक के पास बाइक डंपर की टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी सहित दो बच्चों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भेज दिया है। मृतक ग्राम एरका का आदमपुर थाना अतरौली के निवासी थे भीषण सड़क हादसे में 2 बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी।हादसे में एक 3 माह की मासूम बालिका बाल बाल बच गयी जिसका सीएचसी सण्डीला में स्वास्थ्य कर्मियों की देख रेख में इलाज किया गया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है।हादसा तब हुआ जब मृतक अपनी ससुराल से वापस घर जा रहा था।जानकारी के अनुसार सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के नज्जुखां रेलवे क्रासिंग के पास एक डम्फर की चपेट में बाइक सवार आ गए जिससे बाइक सवार दो बच्चों समेत एक महिला व पुरुष की मौत हो गयी।हादसे में मरने वालों की पहचान श्रवण पुत्र बेचेलाल उसकी पत्नी रिंकी बेटी मुश्कान पुत्र धाकड़ निवासी एरका ढिकुन्नी के रूप में हुई।सूचना परिजनों को दी गयी तो कोहराम मच गया और परिजन मौके पर पहुंचे।सीओ सण्डीला नागेश मिश्र भी सीएचसी पहुंचे।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाई शुरू की है।एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से मातम है। रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई




Comments