जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी रामवीर कनौजिया ने क्षेत्र भ्रमण कर मांगा समर्थन
---भावल खेड़ा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी हैं रामवीर कनौजिया
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति अभी बनी हुई है हाईकोर्ट ने 2015 को वेस मानकर पंचायत चुनाव कराए जाने का आदेश जारी किया है जिसके चलते पूर्व में कई सीटों पर तैयारी कर चुके हैं ग्राम प्रधान पद जिला पंचायत सदस्य पद क्षेत्र पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों का आरक्षण समीकरण बिगड़ गया है कई प्रत्याशी अब अपने आप को मैदान से बाहर समझ रहे हैं तो कई प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की आगामी 26 मार्च को होने वाली सुनवाई के इंतजार में हैं वही भावल खेड़ा तृतीय से सामान्य सीट पर जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी रामवीर कनौजिया ने लगातार भ्रमण जारी रखा है क्षेत्र से मिलना है अपार समर्थन और सहयोग के बल पर मैदान में उतरे रामवीर कनौजिया ने बुधवार को चंदापुर, भरगवां, कासिमगंज ,गुवांरी,कनेंग,सहित कई ग्रामों का भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से समर्थन मांगा रामवीर कनौजिया ने बताया की क्षेत्रीय जनता के द्वारा मिल रहे अपार समर्थन एवं सहयोग से उन्होंने सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है रामवीर कनौजिया करीब 1 माह से क्षेत्र में घर घर जाकर वोट एवं सपोर्ट की मांग कर रहे हैं क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उनके साथ भगवानदीन कनौजिया ,राजेंद्र पाल कनौजिया, रामकिशन कनौजिया उर्फ पूजारी, फूल सिंह, राजबहादुर कनौजिया, गुड्डन कनौजिया डॉ श्याम बाबू कनौजिया , संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु दयाल कनौजिया ,मौजूद रहे।
Comments