दो सौ लीटर लहन पचास लीटर शराब व बनाने के उपकरण के साथ तीन महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज। हरदोई
- May 29, 2019
- 1 min read
हरदोई- टड़ियावां थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने सरकारी शराब की दुकानों की चेकिंग की वही क्षेत्र के तीन गांव में 50 लीटर कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद किए व दो सौ लीटर लहन नष्ट कराया वही तीन महिलाओं के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।मंगलवार को थाना टडियावां क्षेत्र में जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी इस्पेक्टर रामअवध सरोज व उपनिरीक्षक रमेश सिंह सेगर ने टडियावा हरिहरपुर गोपामऊ काला आम अहिरोरी की शराब की दुकानों की चेकिंग की उसके बाद गांव सारीपुर छ्छेटा मजरा बगियन पुरवा भराव भडायल अलग-अलग घरों में दबिश दी गई जिसमें पचास लीटर कच्ची शराब व दो सौ लीटर लहन उपकरण बरामद हुई है ।इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया अगर सरकारी शराब की दुकानों में कोई व्यक्ति रिफिलिंग करते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और देसी में मिलावट पाई गई तो दुकान का लाइसेंस भी निरस्त होगा और जमानत राशि भी जप्त कर ली जाएगी।वही क्षेत्र के शराब माफियाओं व दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई






Comments