बीघापुर उन्नाव ज्येष्ठ के दूसरे मंगलवार पर विकासखण्ड के अमरपुर आंव गांव में चतुर्भुज बाबा जाखिनी
- May 29, 2019
- 1 min read
रिपोर्ट, बीघापुर संवाददाता पूनम सोनी ,
बीघापुर उन्नाव बाबा जाखिनी देवी मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में एस डी एम प्रभुदयाल, बीघापुर नगर पंचायत के चेयरमैन गोविंद नारायण शुक्ल, खंड विकास अधिकारी बीघापुर डॉ डी के सचान, बीघापुर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी विद्युत राकेश कुमार मौर्य, शिव कुमार बाबा, पप्पू अग्निहोत्री, रवि शंकर दुबे, गंगा प्रसाद रावत, बीडीसी सोनू तिवारी, मोनू सविता, सचिन तिवारी ,सोनू त्रिवेदी, नीलू सविता, रामकुमार तिवारी, वेद शंकर, भोला लोध, मनोज तिवारी, ग़ोलू, मोहित, बउवा दुबे मौजूद रहे ।
पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज घाटमपुर खुर्द में प्रबंधक निर्भय सिंह लाला व प्रधानाचार्य अभय सिंह द्वारा दूसरे बुढ़वा मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में प्रमुख रूप से सोमू सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंसू सिंह, प्रधान मोनू सिंह जप्सरा, थाना अध्यक्ष बारा सगवर अजय कुमार त्रिपाठी आदि रहे। नगर पंचायत बीघापुर में बस स्टॉप पर डॉक्टर संतोष कुमार साहू के नेतृत्व में भी शरबत वितरण कार्यक्रम हुआ।








Comments