top of page
© Copyright

अस्तित्वहीन स्कूल ने बच्चो का फर्जी रजिस्ट्रेशन करके करोड़ो रुपयों की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हड़प की




प्रियंका गुप्ता संवाददाता



जलालाबाद, शाहजहांपुर। अस्तित्वहीन स्कूल द्वारा बच्चो का फर्जी रजिस्ट्रेशन करके करोड़ो रुपयों की अल्पसंख्यक हड़प कर जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।

गांव चितरऊ निवासी इंद्रपाल सिंह पुत्र ओमकार सिंह ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि उनके गांव चितरऊ में सुरजबली नाम से एक प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकर वर्ष 2008 से 2015 के बीच अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का करोड़ो रुपया हड़प लिया गया जबकि इस नाम के कोई भी स्कूल गाँव मे नही है। बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार की गई परन्तु सांठगांठ कर मामले को दबाया जाता रहा। जबकि यह स्कूल कागजो में संचालित है और उन्ही में बच्चो के फर्जी दर्ज करके यह घोटाला किया गया था। आरोप है कि करोड़ो के इस घोटाले में न केवल समाज कल्याण विभाग के अधिकारी बल्कि बैंक कर्मचारियों की भी मिलीभगत रही। यदि इस मामले की सही तरह से जांच हो जाय तो बड़े घोटाले का पर्दाफ़ाश हो सकता है। डीएम को भेजे गए पत्र के साथ शिकायतकर्ता ने कई साक्ष्य भी संलग्न किये है।


 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page