Aks News बरेली बीएसए का बेतुका आदेश शिक्षिकाओं को सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर रंगोली बनाने के लिए बुलाया।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Mar 6, 2021
- 1 min read
लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली ने विवादित आदेश जारी किया शिक्षिकाओं की सुबह एयरपोर्ट बरेली पर रंगोली बनाने की ड्यूटी लगाई, मंचा सज्जा और रंगोली बनाने की ड्यूटी लगाई, रंगोली बनाने के लिए 15 शिक्षकों को चुना गया। इन 15 शिक्षकों में से करीब 12 महिला शिक्षिकाओं को चुना सभी शिक्षकों को सुबह 4 बजे एयरपोर्ट बुलाया गया, लापरवाही करने पर कठोर कार्रवाई की दी चेतावनी दी गई।
Comments