आलोक यादव अध्यक्ष -उम्मीद सेवा संस्था- की कलम से एक बेहतरीन लेख...
दोस्तो, प्रधान पद के लिए जो उम्मीदवार सर्वाधिक रुपये खर्च करता हैं वो कभी पंचायत का विकास नही करता क्योंकि वो व्यक्ति भ्रष्टाचार कर अपने ख़र्च किये हुए रुपये वसूल करता है जिसके कारण पंचायत का विकास नही हो पाता.
पंचायत चुनाव नजदीक है, गांव मे कथित प्रधानों की लिस्ट तैयार होने लगी है लेकिन कोई भी भावी प्रधान विकास के लिये नही है गाँव के गरीब के लिये नही है. अधिकतर उम्मीदवारों को प्रधान की जिम्मेदारी व अधिकार तक नहीं पता. वो लोग प्रधान पद को केवल भ्रष्टाचार कर पैसा कमाने का स्त्रोत मानते हैं
ऐसे लोग तैयारियां कर रहे है जो गरीबो को फायदा नही दिला सके,गरीबो के आवास के लिए कभी प्रयास नही किया सिर्फ अपने चहैतो का ही ध्यान रखा, गाँव की सरकार चुनने मे लोगो को जागरुक करे ताकी प्रधान वो बने जो गाँव को अपना घर मानकर काम करे और जनता को शिक्षा चिकित्सा ओर रोजगार व राहत प्रदान करने मे समय और ताकत कुर्बान कर सके !
अब फैसला आप को खुद करना है, मजबूर बनना है या मजबूत !
1) गली चौराहा में बैठने की व्यवस्था की जाए.
2) मुख्य स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे होने चाहिए जिससे हो रहे लड़ाई जगड़े गाली गलौज बन्द हो सके.
3) गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.
4) मुख्य रास्तो पर लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.
5) अपने लोगो का नही बल्कि योग्य परिवारो को पेंशन , प्रधानमंत्री आवास योजना , एवम सभी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना.
6) मेरे नोजवान भाईयो के लिए खेल मैदान , दौड़ के लिए ट्रैक, बास्केटबॉल ,क्रिकेट ,फुटबाल सभी खेलो के लिये समुचित व्य्वस्था होनी चाहिए.
7) गांव में गार्डन बनाये जाए जिससे गांव की सुंदरता अलग नजर आए.
8) गरीब हो अमीर हो सभी को सरकार की हर स्कीम का फायदा करवाए.
निवेदन है ऐसे लोगो के बच्चे जो राजनीती करते हो राजनीती करने वाला प्रधान कभी विकास नही करवा सकता वो सिर्फ पैसे खाने में रहते है, ऐसे लोगो से भी सावधान रहें जिनके ऊपर कई बड़े-बड़े घोटाले चल रहे है.
1)ग्राम पंचायत के बजट को आम जनता के बीच रखकर आम जनता के हित में कार्य करवाएगा.
2)ग्राम पंचायत में वार्षिक बैठक के दौरान ग्राम में वर्ष भर में कितना विकास कार्य हुआ कितना खर्च हुआ कितना बचत है संपूर्ण विवरण आम जनता को बताये.
3)ग्राम पंचायत के युवाओं को रोजगार दिलवाने की मजबूत पेरवी करे.
4)ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों का डामरीकरण करवाना.
5)ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई केंद्र स्थापित करना और आम समस्या का समाधान करना.
6)ग्राम पंचायत में हर दुकान के आगे कचरा पात्र लगाना.
7)प्रधान का लक्ष्य हो जनता का पैसा जनता को मिले.
8)हमारा प्रधान ऐसा होना चाहिए जो गांव का चहुंमुखी विकास करे. गांव में भेदभाव के बजाए मेल-मिलाप
पर ध्यान दें.
9)गांव का प्रधान शिक्षित होना चाहिए जो गांव की कमियों को दूर कर सकें. शिक्षित उम्मीदवार ही गांव को बेहतर बना सकता है.
10)प्रधान ऐसा हो जो गांव के लोगों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उन्हें हल करवाएं. जिससे गांव का हर व्यक्ति अपने प्रधान से सहानुभूति रख सकें.
जो सही गलत को ग्राम सभा बैठक में समझ सके
कृपया सच्चे को चुने अच्छे को चुने
सच्चे एवं शिक्षित युवा ही राजनीति की दिशा एवं दशा बदल सकते हैं
आपके पास कुछ प्रत्याशी आएंगे जो शराब,1000 या 2000 रुपया 1बोरी गेहूँ लेकर आयेंगे क्या होगा इससे क्या आपका या आपके बच्चों का भविष्य सुधर सकता है अब समय आ गया जबाब देने का ।
आपका एक वोट करेगा गहरी चोट....
Comments