नंदवल में विराट महारुद्र यज्ञ का आयोजन, श्री सन्यासी दशनामी मठ बहराइच(फखरपुर) बौंडी थाना क्षेत्र
- May 15, 2019
- 1 min read
बहराइच(फखरपुर) बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव में 75 वर्षों से निरन्तर चली आ रही 76 वी विराट महा रुद्र यज्ञ का समायोजन बैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी दिन शनिवार दि0 11 मई से प्रारम्भ होकर पूर्णाहुति बैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी दिन शुक्रवार दि0 17 मई को सम्पन्न होगी।
मठ के प्रबंधक श्री मनोहर पुरी जी महाराज ने बताया कि इस विराट महा रुद्र यज्ञ में कई विशेष महात्माओं का आगमन भी हो रहा है।नेपाल राज्य के यज्ञाचार्य प0 प्रवीण कुमार शास्त्री के द्वारा विशेष मन्त्रो के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भण्डारा, प्रसाद वितरण 17 मई को होगा।
*जर्नलिस्ट कैलाश नाथ राना बहराइच*






Comments