प्रदेश अध्यक्ष का जौनपुर जिले में आगमन आलोक कुशवाहा
- May 11, 2019
- 1 min read
मा*प्रदेश अध्यक्ष का जौनपुर जिले में आगमन* श्री आलोक कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश गाज़ीपुर जाते समय जौनपुर में जिलाध्यक्ष मा. कमलेश मौर्य पत्रकार ने स्वागत किया। साथ में मा. सतीश कुमार मौर्य एडवोकेट प्रदेश महासचिव, मा. अरूण कुमार मौर्य एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष, मा. शैलेंद्र प्रताप मौर्य मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज एवं मा. नीरज मौर्य प्रदेश प्रचार मंत्री आदि उपस्थित रहे। इस बैठक मे समाज को आगे ले जाने के लिए हर एक विषय पर विचार और विमश किया गया , प्रदेश के अध्यक्ष आलोक कुशवाहा जी ने समाज के सभी लोगो को सर्वप्रथम अपना मतदान करने के लिए आवाहन किया जिससे देश के लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके और देश मे एक मजबूत सरकार को लाया जा सके जिससे समाज मे सभी लोगो का विकाश हो सके, अंत मे सगठन के महासचिव एडवोकेट सतीश जी ने अपनी बातों को रखा और समाज के सभी लोगो को निर्भय होकर मतदान के लिए आवाहन किया, साथ मे शैलेन्द्र प्रताप मौर्या मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज जी ने बोला कि समाज के सभी लोगो को एकजुट होकर एक ऐसी सरकार बनाये जिससे सभी का विकाश हो सके। *जारीकर्ता कमलेश मौर्य पत्रकार जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा जौनपुर*🙏🙏








Comments