मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज बाबागंज में की जनसभा,भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ के समर्थन
- Apr 27, 2019
- 1 min read
भारतीय लोकतंत्र के महा रण समर में पांचवें चरण का बिगुल फूंकने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच पहुंचे बहराइच लोकसभा 56 के सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ के समर्थन में वोट करने की अपील की,वहीं भाजपा के कार्यों को गिनाते हुए कहा हमने सुरक्षा और स्वच्छता पर इमानदारी से काम किया है। आपने कुंभ में देखा होगा वहीं विपक्ष पर भी जमकर बरसे पहले कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो वह नक्सलवाद,आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर मौन रहती थी। और अब मोदी जी के उद्बोधन से ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ए.सी में भी पसीना आता है।
और आगे बढ़ते हुए सपा,बसपा पर भी खूब गरजे कहा कि पिछली सरकार रात के अंधेरे में डकैती,मारने का काम करती थी। इसीलिए गांव में बिजली नहीं पहुंचाने का काम करती थी योगी जी ने अपने भाषण में कहा 2017 में हमारी सरकार जब आए तो पूछा गया कि पहले क्या करेंगे ,सबसे पहले हमने किसानों का कर्ज माफ किया,एंटी रोमियो भूमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाया।सपा बसपा के कार्यकाल में राम जन्म भूम पर हमला करने वाले लखनऊ फैजाबाद कचहरी में हमला करने वाले लोगों को मुकदमे से बचाने का काम पिछली सरकार द्वारा किया जा रहा था लेकिन उच्चतम न्यायालय के दखल से ऐसा नहीं हो पाया।
*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना बहराइच*






Comments