top of page
© Copyright

बच्चों के विद्यालय आने पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने किया, स्वागत । देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहांपुर। आज सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य आरंभ होने पर विद्यालयों में विभाग के निर्देशानुसार प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैम्पेन मनाया गया। बच्चों में विद्यालय आने पर विशेष उत्साह था विद्यालय परिसर शिक्षकों द्वारा गुब्बारे,रंग बिरंगी पट्टी और रंगोली बनाकर उत्सव जैसा लग रहा था। विकास खण्ड भावलखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती के प्रधान अध्यापक राजकुमार तिवारी ने बच्चों को विद्यालय आने के प्रति आकर्षित करने तथा अभिभावकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से बच्चों के विद्यालय आने पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्वागत किया। सैनेटाइजर लगाने के बाद जिन बच्चों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क दिये और कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने को कहा। विद्यालय में बच्चों की इच्छानुसार खीर बनवायी गयी और फल वितरण किया गया । बच्चे हाथ में रंग बिरंगे गुब्बारे लिए खुशी से उछलते रहे। बच्चों के साथ ग्रामवासी अभिभावक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने को उत्साहित थे बच्चों के साथ अभिभावक भी विद्यालय आये।विद्यालय के प्रधान अध्यापक राजकुमार तिवारी ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत ही बच्चों को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सोमवार और बृहस्पतिवार को कक्षा 1 व 5 के बच्चे आयेगे जबकि मंगलवार और शुक्रवार कक्षा 2 व 4 तथा वुद्धवार और शनिवार को कक्षा 3 के बच्चे आयेगे।कार्यक्रम में प्रिया द्विवेदी, विपुल कुमार मिश्र, शिवकुमार, दिनेश आनंद, कल्पना सिंह, किरन आदि का विशेष सहयोग रहा।

18 views0 comments

Comentarios


bottom of page