top of page
© Copyright

भगवान बुद्ध पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने बाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा


शाहजहांपुर। अखिल भारतीय शाक्य मौर्य कुशवाहा सैनी महासभा शाहजहांपुर बुद्ध अनुयायियों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी शाहजहांपुर के द्वारा भगवान बुद्ध पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने बाले जगद्गुरु रामभद्राचार्य के विरोध में ज्ञापन सौंपा, और अपनी असीम वेदना से अवगत कराया, कि दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में दिनांक 25-2-2021 के अंक में दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलाधिपति पदम विभूषण से सम्मानित जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में हैप्पीनेस सेंटर के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि व्याख्यान देते हुए एशिया के प्रकाश पुंज महामानव विश्व गुरु भगवान बुद्ध पर बेहद आपत्तिजनक अपमानजनक एवं समाज में विघटनकारी भावना उत्पन्न करने की मंशा से टिप्पणी की है जिन भगवान बुद्ध ने मैत्री प्रज्ञा प्रेम का संदेश दिया और भारत को विश्व गुरु बनाया जिससे समस्त विश्व में भारत का सम्मान है जिनका पंचशील सिद्धांत भारत ही नहीं अपितु विश्व के सभी संविधान में निहित है रामभद्राचार्य ने कहा कि भगवान बुद्ध के कारण भारत 200 बरस तक गुलाम रहा भारतीय संस्कृति को जितना को चलना था सब ने कुचला मोदी जी भी नहीं समझ पाए कि महात्मा बुद्ध ने भारत का कितना नुकसान किया है उन्होंने यहां तक कहा कि भगवान बुद्ध ने भारत को नपुंसक बना डाला बंपमानसिक दिवालियापन एवं कट्टरपंथियों ने समाज में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा मानसिक विकलांगता का परिचायक है जो अत्यंत निंदनीय है इससे देश दुनिया के अनगिनत बौद्ध अनुयायियों की आस्था और भावना आहत हुई है जिससे भारत के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि धूमिल हुई है अतः स्वामी भर रामभद्राचार्य महाराज के इस कथन का अखिल भारतीय शाक्य मौर्य कुशवाहा सैनी महासभा शाहजहांपुर के समस्त बौद्ध अनुयायी घोर निंदा करता है और मांग करता है कि देश में भाईचारा शांति सद्भाव कायम रखने हेतु स्वामी जी अपने शब्द वापस लेकर देश दुनिया से सार्वजनिक स्तर पर माफी मांगे ‌माफी न मांगने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।



ज्ञापन देने वालों में हरिओम शाक्य, प्रदीप सिंह कुशवाहा, किशन मौर्य, पंकज गौतम ,राम रक्षपाल कुशवाहा , राजवीर मौर्य, शक्ति सिंह, विकास, वीरेंद्र मौर्य ,ओमप्रकाश गौतम धर्मेंद्र कुमार मौर्य, अमर सिंह गौतम, पंकज गौतम, राम रक्षपाल कुशवाहा, राजवीर, अयोध्या प्रसाद कुशवाहा, जंग बहादुर मौर्य ,सतीश मौर्य , राम मूर्ति मौर्य ,अतुल अक्की मौर्य, धर्मपाल मौर्य, मनोज मौर्य, ओमपाल सिंह मौर्य, धर्मेंद्र मौर्य, शौर्य दीक्षित, परिक्षित शुक्ला, चंद्र प्रकाश मौर्य , सुनील सिंह मौर्य, यशपाल सिंह, महेंद्र सिंह दिनकर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

27 views0 comments

Commentaires


bottom of page