बहिष्कार इस गांव में नेताओं की एंट्री पर जनता ने लगाया प्रतिबंध हरदोई
- Apr 5, 2019
- 1 min read
हरदोई--चुनाव आते ही जनता ने भी आपकी ताकत का एहसास कराना शुरू कर दिया है। जनपद में नेताओं द्वारा कराए गए कागजी विकास की तस्वीरें सामने आने लगी हैं।ये तस्वीर पिहानी ब्लाक के आदर्श गांव रैगाई की हैं। सांसद अंशुल वर्मा ने इस गांव को गोद भी लिया था, जिससे ग्रामीणों को गांव की खस्ताहाल सूरत बदलने की उम्मीद जगी थी। पर गांव में सड़क तक न बनने के कारण आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। आज दर्जनो ग्रामवासी एकत्र होकर इस चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट देने या किसी भी प्रत्याशी को गाँव में आने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गांव के बाहर एक बैनर लगा दिया गया है, जिस पर स्पष्ट लिखा है कि कोई भी नेता वोट मांगने के लिए गांव न आये।
ग्रामीणों की मांग है कि अगर सुनवाई न हुई तो 07 अप्रैल से समस्त ग्रामवासी रोड पर निकलकर प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे।
गांव निवासी शशिभूषण बब्बन, विष्नु शुक्ला, पिनकू मिश्रा, देशदीपक शुक्ला एडवोकेट, गुड्डू तिवारी, जीतराम सहित दर्जनो ग्रामवासियों का कहना है कि चुनाव में झूठे वादे किए जाते हैं। नेताओं ने हर बार ग्रामीणों को धोखा दिया। कई साल से सड़क बनवाये जाने की मांग की जा रही है पर कोई ध्यान नही देता।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई






Comments