आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने अग्नि दुर्घटना से पीड़ित परिवार को दस हजार रूपये का चेक दिया।
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 27, 2021
- 1 min read
शाहजहांपुर: जलालाबाद आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा ने आज ग्राम गुनारा में विगत दिनों झोपडी में आग लगने से जलकर मरने बाली दस बर्षीय बच्ची राहीना के परिजनों से मुलाकात की और परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुये मृतका के पिता शमीम को संस्था की तरफ से दस हजार रूपये का चेक दिया, और हर सम्भव मदद करने की बात कही,
इस दौरान संस्था के सहयोगी सदस्य विनीत द्विवेदी, सुधीर कुशवाहा, वीरन पाठक अवधेश प्रताप सिंह, नौशाद खान आदि लोग मौजूद रहे है।
Comments