top of page
© Copyright

संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव हरदोई- माधौगंज

  • Mar 25, 2019
  • 1 min read

संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव



हरदोई- माधौगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम शेखनपुर पश्चिमी में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया।देर शाम हुई घटना के कारण स्थानीय लोगों ने मृतक को नशे की हालत में समझ कर किसी को कोई सूचना नही थी।

सोमवार की सुबह जैसे ही परिवारी जनों को सूचना मिली,मृतक के परिवारी जन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुँचे।मृतक का नाम मंजेश कश्यप 19 वर्ष पुत्र अजय पाल कश्यप ग्राम पडरालखनपुर पोस्ट सेलापुर माधौगंज हरदोई जो कि रविवार शाम को घर से साइकिल लेकर निकला था जिसका शव शेखनपुर पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय के निकट सडक के किनारे संदिग्ध अवस्था में पडा पाया गया।

शव मिलने की सूचना पाकर मृतक के ग्रामीण व स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।

पुलिस के पहुँचने से पहले मृतक के परिवारी जनों ने सड़क पर इकट्ठा होकर जाम लगा दी।

जब स्थानिय पुलिस को घटना की जानकारी हुई तब थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर परिवारी जनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। जिसके बाद यातायात सुचारु रुप से संचालित हो सका।

वहां पर उपस्थित लोगों ने मृतक को नशे की हालत में बताया जिससे कुछ लोगों का कहना है कि मृतक को दारु पिलाकर उसकी हत्या की है वहीं दूसरी तरफ मृतक की साइकिल टूटी होने के कारण कुछ लोग किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत का अनुमान लगा रहे है।थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने हेतु पुलिस ग्राउंड माधौगंज भेज दिया।तथा घटना की पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होने की बात कही।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

 
 
 

Recent Posts

See All
विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, लेफ्टओवर हाउसहोल्ड स्कीम के तहत की 62 गांवों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। (देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा) विधानसभा क्षेत्र जलालाबाद के 62 गांवों को विद्युत समस्या से निजात दिलाने...

 
 
 
शाहजहांपुर। कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में मारी टक्कर चार की मौत, दो घायल

जलालाबाद-शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के थाना अल्हागंज क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। एक कंटेनर ट्रक ने सामने से आ...

 
 
 

Comments


bottom of page