top of page
© Copyright

अमरणन अंशन पर बैठे रूकनपुर के ग्रामीणो को आज चौथा दिन, समाजसेवी रामकुमार राठौर का स्वास्थ्य खराब हुआ

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

उपजिलाधिकारी कलान ने धरना स्थल पर पहुंचना नही समझा मुनासिव



रिपोर्ट हरदेव झा कलान



कलान -शाहजहाँपुर। तहसील कलान के गांव रूकनपुर के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी कलान बरखा सिंह को 18.2. 2021 को एक ज्ञापन दिया था जिस ज्ञापन में ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी कलान बरखा सिंह को अवगत कराया था कि आवारा तरह से घूम रहे जानवरों से ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गौशाला बनवाने की मांग की थी और उन्होंने यह भी उस ज्ञापन में दर्शाया था कि यदि 23 .2.2021 तक गौशाला बनवाने का प्रबंध नहीं हुआ तो हम लोग धरने पर बैठेंगे जो ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कलान बरखा सिंह को समय दिया था समय समाप्त होने के बाद 24.2.2021 को ग्रामीण रुकनपुर के अरिल नदी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास आमरण अनशन पर बैठ गए थे आमरण अनशन पर बैठे उन्हें आज चौथा दिन हो गया है जिसमें आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों में 5 ग्रामीणों की हालत गंभीर हो गई है डाक्टर दिनेश प्रताप का कहना है कि इन लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ रही है और हम इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज चुके हैं लेकिन उप जिला अधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा ग्रामीणों का कहना है कि यदि गौशाला नहीं बनी और हमारे शरीर में कोई भी परेशानी हुई तो इसकी जिम्मेदार उप जिलाधिकारी बरखा सिंह की होगी क्योंकि हम लोगों ने 18 .2.2021को ज्ञापन दिया था और 5 दिन का समय दिया था समय पूरा होने के बाद भी उप जिला अधिकारी कलान ने कोई एक्शन नहीं लिया और जब 18.2.2021 को ज्ञापन दिया था तब उस समय उपजिलाधिकारी कलान बरखा सिंह ने यह कहा था कि आपकी कोई भी समस्या है तो आप हमसे मिले इस लिए धरने पर बैठने की धमकी हमें न दें इसी को मद्देनजर रखते हुए उप जिला अधिकारी कलान बरखा सिंह ने धरना स्थल पर जाने की जरूरत नहीं समझी साथ ही साथ आप को अवगत कराते चले कि जिन पॉच ग्रामीणो की हालत गंभीर हुई है समाजसेवी रामकुमार राठौर, शरीफ, रामशरण, दीनदयाल, आशीष जिसमे दीनदयाल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है

75 views0 comments

Komentarze


bottom of page