आपका साथ हेल्पलाइन न्यूज शाहजहाँपुर। एसएस कॉलेज की छात्रा को तेल डालकर जिंदा जलाकर मारने के प्रयास के मामले का संज्ञान लेते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आर्थिक मदद दी। अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के एक शिष्टमंडल ने पीड़ित छात्रा के परिजनों से मुलाकात उन्हें नगद धनराशि के साथ चेक सौंपा। आपको बता दें कि गत दिवस शाहजहाँपुर के थाना कांट क्षेत्र के भैंसटा गांव निवासी एसएस कॉलेज की एक छात्रा तिलहर क्षेत्र में अधजली हालात में मिली थी। छात्रा को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई थी। पीड़ित छात्रा का उपचार लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है। इस मामले का संज्ञान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिया। उन्होंने छात्रा की मदद के लिए 50 हजार रुपये नगद तथा 50 हजार धनराशि का चेक दिया। सपा एमएलसी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक शिष्टमंडल पीड़ित छात्रा से मुलाकात करने लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के लोगो से मुलाकात कर छात्रा का हाल जाना। पीड़ित छात्रा के पिता को चेक व धनराशि सौंपी गई।
Comments