छप्पर में आग लगने से दस बर्षीय बालिका की जलकर मौत
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 24, 2021
- 1 min read
आपका साथ हेल्पलाइन न्यूज
शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा में बीती रात आग लगने से छप्परदार घर में सो रही शमीम की दस बर्षीय बेटी राहीना की जलकर मौत हो गई है गांव बालो ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया तब तक शमीम के घर का सभी घरेलू समान जलकर राख हो गया, जलालाबाद थाने के कोतवाल जसवीर सिंह मौके पर पहुँचे उन्होंने मीडिया को बताया की आग किस बजह से लगी इस की जानकारी अभी नही हो पाई है। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी है, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Komentáre