कैसरगंज ब्लॉक अंतर्गत गोड़हिया न्याय पंचायत के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाल मेला
- Mar 1, 2019
- 1 min read
कैसरगंज ब्लॉक् के अंतर्गत गोड़हिया न्यायपंचायत के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगहिया में बाल मेले का आयोजन हुआ।बाल मेले के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर तिवारी रहे,bsa ने सर्वप्रथम पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी और छात्रों,शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से बने शिक्षण सहायक सामग्री का गहनता और सुरुचिपूर्ण अवलोकन किया।
मेले में शिक्षिका एकता गुप्ता,रामानन्द द्वारा प्रस्तुत स्टाल की विशेष प्रशंसा की गई,मेले में मतदान जागरूकता बूथ,बैंक का महत्व,सौर परिवार का परिचय,हाथ धोने का महत्व जैसे सांकेतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र बने।विद्यालय बगहिया के छात्रों द्वारा रंगारंग,सुरुचिपूर्ण सांस्कृतिक ,पुलवामा हमले की श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुति कंधों से मिलते कंधे ओजपूर्ण रही प्रस्तुतियों ने समस्त उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों का मनोरंजन किया,
इस अवसर पर bsa ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की,साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगहिया को अंग्रेजी माध्यम में बदलने के आस्वासन दिया,खण्ड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह ने मेले की भूरी भूरी प्रशंसा कर अन्य विद्यालयों को बगहिया विद्यालय से सीखने की प्रेरणा दी,सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक रसल रघुवंशी ने किया,इस अवसर पर संकुल प्रभारी बनमाली शर्मा,रियाज अहमद,विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यवरण सिंह,सुनीता देवी,वरिष्ठ शिक्षक अरविंद शर्मा,नवीन मिश्रा, जितेंद्र कुमार,दिनेश वर्मा,राहुल गुप्ता,नीरज सिंह ,कृपा शंकर दुबे पवन गुप्ता,राज कुमार,हिमांशु मिश्रा शिक्षामित्र tcl संस्था के देवब्रत सिंह टाटा ट्रस्ट से नीरज यादव तरुण यादव तथा ग्राम प्रधान श्रीमती शर्मी देवी आदि उपस्थित रहे।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*








Comments