top of page
© Copyright

आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन ने गुजरात के पोरबंदर में सोमनाथ मंदिर हाइवे पर फ्रूटसलाड का वितरण किया।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकदास कुशवाहा जी फ्रूटसलाड वितरण का शुभारंभ करते हुए।






गुजरात के जनपद पोरबंदर में आज दिनांक 23 फ़रवरी 2021 को सोमनाथ मन्दिर हाइवे पर आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष बालकदास कुशवाहा ने अपने सहयोगियों के साथ श्रद्धालुओं को कैम्प लगाकर फ्रूटसलाड का वितरण किया, गुजरात के सोमनाथ मन्दिर पर दर्शन के लिए हजारों लोग इस हाइवे से गुजरते है, बहुत से ऐसे श्रद्धालु भी है जो पैदल ही यात्रा करते है। ऐसे लोगों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई, और फ्रूटसलाड पीलाकर उन्हें रवाना किया गया।



आपकी जानकारी के लिए बता दे। की उत्तर प्रदेश से पंजीकृत संस्था आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर अन्य प्रदेशों के निवासी है इस लिए ये संस्था उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी सामाजिक कार्य करती रहती है, 2020 में जब लॉक डाउन लगा तब भी गुजरात के पोरबंदर में भोजन के पैकेट का वितरण संस्था के अध्यक्ष बालकदास कुशवाहा के द्वारा किया गया। फ्रूट सलाड वितरण के समय संस्था के सहयोगी विपुल ठकरार, मालदे भाई, नीलेश भाई, लाला भाई आदि लोग उपस्थित रहे।

23 views0 comments

Comentarios


bottom of page