top of page
© Copyright

भाजपा सरकार में बिगड़ी महिलाओं की रसोई की अर्थव्यवस्था : उपेन्द्र पाल

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

बढ़ती महंगाई को लेकर पुवायां में सपाईयों ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन



देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा



शाहजहाँपुर। पुवायां डीजल-पेट्रोल और गैस की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सतीश चन्द्र पुवायां को दिया।

ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है। डीजल-पेट्रोल और एलपीजी गैस की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। महंगाई के कारण हर चीज पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई पर काबू करने के प्रयास सरकार को करना चाहिए। गन्ना किसानों का एक वर्ष का गन्ना भुगतान अभी तक बकाया है। 14 दिन में भुगतान करने का दावा करने वाली भाजपा के राज में ही किसानों का भुगतान अब तक नही किया जा सका है। पिछले चार वर्षों से गन्ने का समर्थन मूल्य भी सरकार ने बढ़ाया जबकि लागत में पहले के मुकाबले में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में गुंडाराज चरम पर है, महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नही हैं। आये दिन रेप, लूट, हत्या जैसे संगीन मामले प्रकाश में आते रहते हैं। ज्ञापन के माध्यम से सभी मांगो पर ध्यान देकर उचित कदम उठाए जाने की मांग की गई।

इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि भाजपा ने देशभर में महंगाई को बढ़ावा दिया है जिससे महिलाओं की रसोई की अर्थव्यवस्था ही बिगाड़ दी। उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है, कानून का राज समाप्त हो चुका है। यूपी और केंद्र सरकार मिलकर किसानों का बेतहाशा शोषण करने में लगीं हैं। जनता समय पर इनका जबाव जरूर देगी।

ज्ञापन देने वालो में गोपाल अग्निहोत्री, जगजीत सिंह टांडे, अंकुर गुप्ता, विश्वदेव मिश्र, रामकुमार यादव, शुभम मिश्र, शोभित अग्रवाल, सुरजन यादव, विवेक मिश्र, गौरव यादव, वीरेश कुमार मौर्य, नितिन त्रिवेदी, आदेश मिश्रा, रामकुमार यादव, वीरेश कुमार वर्मा, राहुल मिश्रा एडवोकेट, विकास, कुलदीप सिंह,शुभम मिश्रा, हरविंदर कौर गिल, विशाल मिश्रा, चंद्र मोहन यादव, त्रिभुवन शर्मा, अमित कुमार, देवेन्द्र कुमार, आकाश अगिनहोत्री, सुधीर कुमार, रामप्रकाश शुक्ला,अनुपम गुप्ता सिक्की,मोहरपाल सिंह, वीरेश कुमार, अंकित भोजवाल, अजय बाजपेई, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, विपनेश गंगवार, राहुल यादव एडवोकेट, अजयपाल सिंह यादव, राजन मिश्रा, शफीक उर रहमान, राजीव कुमार कुशवाहा, शमशाद, अनिल राठौर एडवोकेट, सुखबीर सिंह चौहान एडवोकेट, सुदर्शन कुमार पासी, सोनू, वीरेंद्र यादव एडवोकेट, खलील खां, इतेज शुक्ला फौजी, अभिषेक मिश्रा, पवन मिश्रा, जसवंत सिंह, खालिद अली, नीरज त्रिपाठी, अमित राज, निर्भय यादव, शिवेंद्र सिंह यादव, अब्दुल सत्तार, संजू शुक्ला, विनोद शुक्ला, कुमार सानू, रविंद्र कुमार शुक्ला, समसुल, अनूप शर्मा, पंकज

मिश्रा, अजय पांडे, सुधीर त्रिवेदी, सुधीरदुबे,अशोक सिंह चौहान, आजाद मंसूरी, आदि मौजूद रहे।

16 views0 comments

Comments


bottom of page