आईजी राजेश पाण्डेय ने पत्रकारों के सम्बंध में प्रार्थना पत्र आने पर राजपत्रित अधिकारी से जांच करवाने के बाद कार्यवाही के स्पष्ट आदेश पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को दिए हैं!
शाहजहाँपुर, दरअसल एक खुलासे के संबंध में पुलिस लाइन सभागार में आए बरेली परिक्षेत्र बरेली के पुलिस महानिरीक्षक राजेश पाण्डेय से यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के जिला सचिव अरविन्द त्रिपाठी कार्यकारिणी सदस्य अंकित जौहर ने मिलकर पत्रकारों पर दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमों पर रोक लगाने के संबंध में वार्ता की।जिस पर आईजी राजेश पाण्डेय ने शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस आनन्द को पत्रकारों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र आने पर राजपत्रित अधिकारी से जांच करवाने के बाद ही कार्यवाही के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। पुलिस महानिरीक्षक से वार्ता के दौरान पत्रकार एल के मिश्रा द्वारा खरीदे गए प्लाट का एक बैनामा करवाने वाले प्रॉपर्टी डीलर द्वारा परेशान करने व धमकी देने के संबंध में भी पुलिस महा निरीक्षक से वार्ता की गई। इस संबंध में उन्होंने जांच करवाकर दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर को दिए। फिलहाल वार्ता के दौरान आईजी राजेश पांडे ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों का उत्पीड़न एवं उनके विरुद्ध आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर सही व न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments