कलान से हरदेव झा की रिपोर्ट
शाहजहांपुर : तहसील कलान के गांव कुडरिया मे बाबा कृष्णनन्द अमरण अनशन पर बैठे है बाबा को अमरणन अशन पर बैठे आज छ दिन हो चुके है लेकिन एसडीएम कलान बरखा सिंह ने गांव कुडरिया तक जाना मुनासिव नही समझा बाबा कृष्णनन्द के गांव मे जाकर हमने बाबा से उनकी के मन की बात जानना चाही तो बाबा कृष्णनन्द ने कहा कि जब तक वोजी से कुडरिया तक पुल और परौर से रठेली तक पक्का रोड नही बन जाता तब तक हम ऐसे ही अमरण अंशन पर बैठे रहेगे जब इस संदर्भ मे एस डीएम कलान बरखा सिंह से बात की गयी तो उन्होने बताया कि विधिक कार्यवाही की जा रही है और बाबा कृष्णनन्द का जल्द ही अंशन तुड़वा दिया जायेगा
Comments