भाजपा के बागी मन्त्री और भागीदारी आंदोलन मंच ने दिखाई अपनी ताकत वाराणसी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
- Feb 25, 2019
- 1 min read
वाराणसी।- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के बागी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व भागीदारी आंदोलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने संयुक्त रूप से आज वाराणसी में कटिंग मेमोरियल के मैदान, नदेसर में लगभग 30000 जनसमूह के साथ अपनी ताकत दिखाई और आने वाले चुनाव की रणनीति बनाई साथ ही साथ मंत्री ओमप्रकाश ने सपा , बसपा और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जो पार्टी अतिपिछड़ा और अतिदलित के अधिकार का काम करेंगा हम उसके साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे।इस अवसर पर प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए है लेकिन अभी तक देश मे दलितों और पिछड़ों को अपना अधिकार नही मिल पाया
भागीदारी आंदोलन मंच के जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने बताया कि हमारा संगठन और सुभासपा एक साथ मिलकर दलितों और अतिपिछड़ों के लिए हर कार्य करते रहेंगे और हर समय खड़े रहेंगे ।और जिला महासचिव प्रमोद प्रजापति ने बताया कि हम और हमारी पार्टी ये चाहती है कि अति पिछड़ा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को तत्काल कैबिनेट में स्वीकृति कर लागू किया जाए और प्रजापति समाज को सर्वाधिक पिछड़े वर्ग में रखा जाए। जब तक सरकार हमारी इन दोनों मांगों को नहीं मानती है तब तक हम सभी लोगों की लड़ाई चलती रहेगी।। इस अवसर पर ब्रमदेव प्रजापति, मोहनलाल प्रजापति, , प्रमोद प्रजापति, कामत प्रसाद प्रजापति, रामकृपाल प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, डाक्टर महेश चंद्र,सलमानखान, गुलाम अंसारी,बृजभान राजभर जिला अध्यक्ष, हरिलाल,समरजीत आदि उपस्थित रहे।








Comments