देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
शाहजहाँपुर। परिषदीय विद्यालयों में सबसे योग्य शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं कार्यरत हैं बस पूर्ण इच्छा शक्ति के साथ विद्यालय का कायाकल्प कर मिशन प्रेरणा अभियान को सफल बनाते हुए माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुसार प्रदेश को प्रेरक बनाना ही बेसिक शिक्षा परिवार का लक्ष्य हैं। यह बात अचल कुमार मिश्र प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने विकास खण्ड भावलखेड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसण्डा में आयोजित शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में कहते हुए बताया कि शासन की प्राथमिकता 6 से 14 बर्ष के प्रत्येक बच्चे को प्राथमिक शिक्षा देने और सभी सरकारी विद्यालयों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करते हुए स्मार्ट विद्यालय के रुप में विकसित करना है। सभी बच्चों को निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करवाना हम सभी का दायित्व है। श्री मिश्र द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपना विद्यालय प्रेरक बनाने की शपथ दिलवायी गयी। कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी ईश्वर कांत मिश्र ने कहा कि 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 वाले विद्यालयों में भी शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो रहा हैं । सभी शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व अधिगम प्राप्ति हेतु आधारभूत तैयारी कर ले। कार्यशाला में एसआरजी डा० अरुण गुप्ता ने शिक्षक डायरी, ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के वारे में बताया। एआरपी योगिन्द्र सिंह ने प्रश्नों के प्रकार, प्रारंभिक आकलन प्रपत्र एवं रामशंकर यादव ने रुचिपूर्ण शिक्षा के बारे मे सभी को बताया जबकि अभिषेक दीक्षित ने निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य और पारुल ने प्रेरक गेम आदि के बारे में बताया। कार्यशाला के आयोजक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसण्डा के प्रधान अध्यापक विश्राम सिंह एवं संचालन रामसेवक शर्मा ने किया। कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, ब्लाक मंत्री अरविंद त्रिपाठी,सुशील गुप्ता, वारिस अली, हिमांशु कटियार, नवनीत प्रभाकर, आनंद बिहारी बाजपेई, मंयक भूषण पाण्डेय, संजय त्रिपाठी, नीरज वर्मा,रवि कुमार, शशि सिंह, श्रद्धा यादव, नेहा बंसल, विधा सक्सेना, मधु कुशवाहा, अल्पना भारती, निहारिका तिवारी, गुलशन जहाँ, पल्लवी ,आस्था, स्वाति, आंचल रीना,सावित्री सहित सभी ने प्रतिभाग किया।
コメント