top of page
© Copyright

यूपीपीसीएस परीक्षा में चयनित भारती धामा को बधाई देने पहुॅंची फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियाॅं।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


- यूपीपीसीएस परीक्षा में चयन होने पर बधाई देने पहुॅंचे संतराम बंजारा और चंचल बंजारा



- भारती धामा के पिता संजय डीलर बागपत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और समाजसेवी है


बागपत। विवेक जैन


उत्तर प्रदेश पीसीएस 2019 परीक्षा में बागपत के निबाली गांव की भारती धामा के चयनित होने पर उनके घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में देश की जानी-मानी हस्तियाॅं उनके घर पहुॅचकर उनको उनकी इस उपलब्धि पर बधाईयाॅं दे रही है। आज फिल्म इंड़स्ट्री के प्रसिद्ध डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर संतराम बंजारा और चंचल बंजारा ने भारती धामा को उनके घर पहुॅंचकर बधाई दी। संतराम बंजारा ने कहा कि भारती धामा देश की बेटियों के लिये प्रेरणा बनेंगी। आने वाले समय में देश की बेटियां उनसे प्रेरणा लेकर अपना, अपने परिवार का और देश का नाम रोशन करेंगीं। चंचल बंजारा ने भारती की इस उपलब्धि के लिये उनके पिता संजय डीलर और माता गीता देवी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने में भारती धामा के माता-पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है उन्होने हर कदम पर भारती धामा का उत्साहवर्धन किया है। वह ऐसे माता-पिता पर गर्व करती है जो कि बेटे’-बेटियों को एक समान नजर से देखते है और आगे बढ़ने के लिये बच्चों को प्रोत्साहित करते है।

7 views0 comments

Comments


bottom of page