शाहजहांपुर। पं. राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर में शव शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन एनाटॉमी विभाग द्वारा एनाटॉमी विभाग के विच्छेदन हॉल में किया गया।शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर रचना विभाग के आचार्य डॉ. अमित सक्सेना तथा उप प्राधनचर्या डॉ. नीरा ने की। प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शव शपथ ग्रहण समारोह में प्राण लिया की। “हमेशा शव को सम्मान देंगे क्योंकि वो हमारा पहला शरीर रचना का शिक्षक है। शव की गोपनीयता का हमेशा सम्मान करेंगे। शव से अर्जित ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा के लिए करेंगे
शव के महान बलिदान के साथ न्याय करेंगे
हमें सीखने के उद्देश्य के लिए आपने शरीर को दान कर के आपके दयालु और साहसी कार्य का एहसास होता है हम सदैव कृतज्ञ रहेंगे।‘मृत्यु के बाद जीने वाले‘ के इस कृत्य के लिए हम आपका और आपके परिवार का आभारी हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने बताया कि कैडवेरिक शपथ एक प्रतिज्ञा है जो मेडिकल छात्र विच्छेदन हॉल में कैडेवर को छूने से पहले लेता है। शपथ लेने वाले को शव के साथ उचित व्यवहार करने, आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने और युवा मेडिकोस दिमाग में सहानुभूति के विचार को प्रोत्साहित करने का काम करता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर्य देश दीपक, सह आचार्य डॉ. राहुल पालीवाल, डॉ. जे.पी.सिंह, डॉ. देवेश, डॉ. प्रेरणा चंद्रा, आदि सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
コメント