top of page
© Copyright

बड़ौत में हुआ पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


- कोरोना काल में व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास करेंगे - घनश्याम दास गर्ग


- नगर अध्यक्ष मनोज कुमार जैन ने प्रदेश अध्यक्ष को व्यापारियों की ओर से हर प्रकार के सहयोग का दिया आश्वासन




बागपत। विवेक जैन


पश्चिमी उत्तर प्रदेश सयुंक्त उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग अपने प्रदेश दौरे के दौरान बडौत के छपरोली चुंगी स्थित शुभम टीवीएस के शोरूम पर पहुंचे, यहाँ पर व्यापारियों ने उनका अभिनंदन किया।


उसके बाद उन्होंने बड़ौत नगर कार्यकारिणी की बैठक ली। घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारीयो के नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की गई, जिसमे हमारा मुख्य एजेंडा तीन महीने के बिजली बिल माफ करना , छोटे रजिस्टर्ड व्यापारीयो का जीवन बीमा, व्यापारीयो की पेंशन तथा कोरोना काल मे बैंको का ब्याज माफ होना शामिल है। कहा कि अगर हमारी मांगो को पूरा नही किया गया तो वह जन्तर-मन्तर दिल्ली में पूरे प्रदेश के व्यापारियो को इकट्ठा कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनोज कुमार जैन मसाले वालो ने की एवं संचालन प्रदेश मन्त्री नवीन जैन बब्बल ने किया। बैठक में युगल किशोर गर्ग, डॉ अजय तोमर, डॉ पुष्पेन्द्र तोमर, रवि पालीवाल, सचिन जैन, सजंय जैन, दीपक जैन, अनिल जैन, राजीव जैन, करण कण्डेरा ,बाबूराम जैन, प्रमोद कुमार, योगेश कुमार, सोनू आदि थे।

9 views0 comments

Comments


bottom of page