top of page
© Copyright

बसंतपंचमी पर उपजा जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता के नेतृत्व में हनुमत धाम में मां सरस्वती की पूजा वंदना हुई

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



शाहजहांपुर। बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा द्वारा जिला अध्यक्ष अभिनय गुप्ता के नेतृत्व में हनुमत धाम मंदिर में मां सरस्वती की पूजा वंदना अर्चना विधिविधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई।

मंगलवार को उपजा के सदयों ने सरस्वती मां से सद्बुद्धि की कामना की इस अवसर पर अभिनय गुप्ता ने बताया कि बसन्त पंचमी, मां सरस्वती की आराधना का विशेष पर्व माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि वसंत पंचमी के ही दिन ब्रम्हा जी द्वारा मां सरस्वती की उत्पत्त‍ि की गई थी। तभी से वसंत पंचमी का यह पर्व मां सरस्वती की आराधना का प्रमुख पर्व माना जाता है।

विगत वर्षों भी भांति इस वर्ष भी पत्रकार बन्धुओं ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया बसंत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर मां सरस्वती की वंदना की।


इस दौरान हनुमतधाम सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल चंद्रशेखर खन्ना, किशोर गुप्ता, मुकेश गुप्ता रोमी ,हेमा अग्रवाल नगर निगम के स्वच्छता अभियान की ब्राण्ड अम्बेसडर अल्पना श्रीवास्तव,वरिष्ठ पत्रकार राम मिश्रा, सर्वेश मिश्रा,सर्वेश मिश्रा, संतोष उपाध्याय ,हरिहरनाथ मिश्रा, अंकित जोहर ,अरविंद त्रिपाठी ,शान मोहम्मद,रामवीर कनौजिया,वेद प्रकाश मिश्रा, अजीत मिश्रा , अटल अगिनहोत्री आदि मौजूद रहे।

5 views0 comments

Comments


bottom of page