top of page
© Copyright

समाजसेवी विनय शर्मा एवं श्री निवास शर्मा ने खिलाड़ियों को ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



जलालाबाद शाहजहांपुर प्रयास क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित प्रयास क्रिकेट लीग जेपीएल आठ के फाइनल मैच में एमएस धोनी क्लब फरीदपुर एवं गुर्जर क्लब तिलहर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें एम एस धोनी फरीदपुर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 119 ओवर का लक्ष्य निर्धारित किया इसका पीछा करते हुए गुर्जर क्लब की टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया रनर और विनर टीम को मुख्य अतिथि समाजसेवी डीडी इन्फोकॉम के डायरेक्टर देवेश शर्मा उनके पिताजी श्री निवास शर्मा ने ट्राफी व प्राइस मनी देकर सम्मानित किया

इस दौरान विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विनय शर्मा ने कहा कि आज खेल के प्रति युवाओं के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए समय-समय पर इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन होना अत्यंत आवश्यक है इससे छोटी-छोटी जगह से आने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है यही खिलाड़ी एक दिन विश्व पटल पर अपने देश और समाज का नाम रोशन करते हैं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अनिल गिरी बेस्ट बॉलर अभय गुर्जर एवं बेस्ट फील्डर अपूर्व भदौरिया के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज पर भी अनिल गिरी ने अपना कब्जा जमाया उन्हें समाजसेवी विनय शर्मा एवं श्री निवास शर्मा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाइस दौरान काकोरी शहीद इंटर कॉलेज के मनोज कुमार सिंह श्रीनिवास शर्मा देवेश शर्मा सपा नेता अरुण कुमार सिंह डैनी अनमोल सिंह यादव रामदास यादव विपिन सिंह प्रियांशु शुक्ला एवं माननीय अजय विक्रम सिंह राजेश कुमार विनायक गुर्जर गुड्डू गुर्जर प्रियांशु शुक्ला विपिन सिंह छोटू अजय विक्रम सिंह जिम्मी दिनकर आयोजक अभिषेक दिनकर निक्की एवं रजत शर्मा ठाकुर हाकिम सिंह फौजी ने टीमों का हौसला अफजाई किया टूर्नामेंट की कमेंट्री करने वाले लक्ष्मीकांत त्रिवेदी एवं आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रायोजक अभिषेक दिनकर निक्की मनोज कुमार सिंह रजत शर्मा देवेश शर्मा लालाराम शर्मा एडवोकेट संतोष उपाध्याय आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

6 views0 comments

Commenti


bottom of page