जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में व आतंकवाद के विरुद्ध
- Feb 19, 2019
- 1 min read
जरवलरोड बहराइच
बहराइच जिले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान व आतंकवाद के विरुद्ध सोमवार को जरवलरोड बाजार पूरी तरह से बन्द रहा। विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने जुलूस निकाला और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।
जिला पंचायत सदस्य अवधेश वर्मा व ग्राम प्रधान अजय वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बाजार वासियों ने जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जुलूस तूफानी चौराहे से होते हुए सब्जी मंडी,सोसाइटी चौराहा, रोडवेज तिराहे से घूमते हुए जरवलरोड थाने के सामने शिव मंदिर में पहुंच कर एक श्राद्धांजलि सभा में परिवर्तित हो गया।
जुलूस के दौरान नव युवकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए गए। तूफानी चौराहे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया। इस मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश अवस्थी,संजय कुमार राव, सतेंद्र कुमार शुक्ला,व्यापार मंडल अध्य्क्ष सहज राम मौर्या,जीतू श्रीवास्तव, सुमित यज्ञसैनी, रामराज वर्मा परवीन श्रीवास्तव सहित विभिन्न संगठन के लोग मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी नवीन मिश्रा पूरे अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*






Comments