top of page
© Copyright

एक्टर अनुपम कौशिक कर रहे बागपत का नाम रोशन, नोएडा एमएनसी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर है, तैनात

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

जाॅब के साथ-साथ करते है विभिन्न साॅन्ग एल्बमों के लिये काम




बागपतविवेक जैन


आज बागपत के एक्टर अनुपम कौशिक किसी परिचय के मोहताज नही है। 2017 से एक्टिंग में कदम रखने वाले अनुपम ने अलका म्यूजिक, एसके एन्टरप्राइजेज, फिल्म आईकोन जैसे मशहूर बेनरों के लिये साॅन्ग एल्बमों में बतौर एक्टर काम किया है।


इनके अभिनय को अधूरी कहानी, कच्चा पीस, धाकड़ आशिक, ढॅूढते-ढूॅंढते, हुक्का जैसे हिट गानों में भरपूर सराहना मिली है।

एक्टर अनुपम सुन्हैड़ा गांव के जाने-माने समाजसेवी रामधन शर्मा के पौत्र और प्रापर्टी डीलर व समाजसेवी देवेन्द्र कुमार शर्मा के पुत्र है। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सुन्हैड़ा गांव से करने के उपरान्त इण्टरमीड़िएट खेकड़ा से की। इसके बाद गाजियाबाद से बीटेक की पढ़ाई की। वर्तमान में नोएड़ा एमएनसी कम्पनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। जाॅब के साथ-साथ विभिन्न साॅंन्ग एल्बमों के लिये कार्य कर रहे है। एक्टिंग के अलावा अपने व्यक्तिगत जीवन में भी अपने मधुर व्यवहार और मिलनसार व्यक्तित्व से अनुपम हर किसी को अपनी और आकर्षित करते है।

27 views0 comments

Comentários


bottom of page