कोंच(जालौन)-ठेका भांग का और बिक्री गांजे की ऐसी ही एक दुकान नगर के चन्द्रकुआँ चौराहे पर
- Feb 19, 2019
- 2 min read
आपका साथ न्यूज
कोंच(जालौन)-ठेका भांग का और बिक्री गांजे की ऐसी ही एक दुकान नगर के चन्द्रकुआँ चौराहे पर प्राचीन भूतेश्वर मंदिर के निकट चलती हुई सोमबार को एसडीएम ने पकड़ी दुकान पर भांग कम गांजा भारी मात्रा में मिला। प्रतिबंधित गांजा वह भी प्राचीन शिव जी के भूतेश्वर मंदिर के निकट बीते लंबे समय से बेचा जा रहा था जिस दुकान पर गांजे की बिक्री की जा रही थी उस दुकान पर सरकारी भांग के ठेके का बोर्ड लगा हुआ है यह दुकान पर नन्दकिशोर निवासी ग्राम चमारी सेल्समैन है भांग के ठेके पर प्रतिबंधित गांजे की जानकारी जब एसडीएम गुलाब सिंह को हुई तो उन्होंने बगैर पुलिस को सूचना दिए औचक दुकान पर छापा मारा उन्हें वहां तीन सौ ग्राम से भी अधिक प्रतिबंधित गांजा मिला गांजे को पूड़ियों में रखकर बेचा जा रहा था दो प्रकार की पुड़िया बनाई गई थी जिनमे छोटी पुड़िया की कीमत 50 रुपये और बड़ी पुड़िया की कीमत 100 रुपये थी दुकान की तलाशी में भांग एक भी ग्राम नही मिली भांग के ठेके की आड़ में सिर्फ गांजा ही गांजा बिक रहा था गांजो कि पुड़िया जब बरामद कर ली गयी तब एसडीएम ने स्थानीय पुलिस को फोन किया मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कमल नारायण सिंह ने सेल्समैन नन्दकिशोर को हिरासत में ले लिया दुकान पर बरामद हुए गांजे को भी जब्त कर लिया गया एसडीएम ने कार्यवाही हेतु आबकारी विभाग को भी सूचना दे दी है।
*(इनसेट)*
*एसडीएम सहाब मजबूरी में बेचना पड़ता है गांजा*
🌏🌏🌏🌏🌏🌏🌏
कोंच-सहाब मजबूरी में गांजा बेचना पड़ रहा है भांग में परता नही बैठ रहा है यह बात भांग की दुकान के ठेकेदार ने एसडीएम से उस समय कहि जब एसडीएम ने सेल्समैन द्वारा दिए गए ठेकेदार के फोन नम्बर पर फोन करके दुकान पर गांजा बरामद होने की बात कही तब ठेकेदार ने अपनी मजबूरी जताते हुए गांजे की बिक्री मजबूरी में करने की बात कही।








Comments